*सीताराम वर्मा ने यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का फीता काटकर किया शुभारम्भ*
अशोक कुमार वर्मा
*सुल्तानपुर*
सुलतानपुर शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार सुलतानपुर में विधायक सीताराम वर्मा, विधान सभा लम्भुआ के कर कमलों से उद्घाटन फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलन कर यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025 का शुभारम्भ किया गया। उक्त स्वदेशी मेला दिनांक 09 अक्टूबर, से 18 अक्टूबर के मध्य प्रातः 11 बजे से रात्रि 08ः00 बजे तक रहेगा। मेले में जनपद के हस्तशिल्पियों/कारीगरों/उद्यमियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगभग 40 स्टॉल लगाए गए, जिनका अवलोकन मा0 विधायक, बीजेपी जिलाध्यक्ष एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट डा0 रिदम आनन्द, उपायुक्त उद्योग सुश्री नेहा सिंह, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी एवं
अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्थनीय को अपनाये देश को मजबूत बनाये के स्लोगन के साथ मेले का प्रचार करते हुये
विधायक द्वारा जनपद के आम जन-मानस से अपील की गई कि स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों को विपणन एवं दीपावली महापर्व के अवसर पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी अधिकाधिक संख्या में करे तथा औद्योगिक संगठनों से आपेक्षा की गई
कि मेले का व्यापक प्रचार प्रसार अपने स्तर से करते हुए अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करें प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिला अध्यक्ष तथा विधायक को
 बताया कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक बाजारों में
 बताया कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा प्रत्येक बाजारों में
स्वदेशी अपनाओ देश को आगे बढ़ाओ अभियान के तहत व्यापारियों तथा आम जनमानस को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। हम व्यापारियों से अपील करते हैं
प्राथमिकता पर स्वदेशी सामानों ही बेचे, जिससे कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा सके।

 
									 
		 
		 
		