*प्रतापगढ़/ कुंडा क्षेत्रांतर्गत 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार*
*बिजली कनेक्शन के नाम परलिए रुपए, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ के कुंडा विद्युत उपकेंद्र हथिगवां में एक जूनियर इंजीनियर (जेई) को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जेई कमल कश्यप ने बिजली कनेक्शन के लिए एक व्यक्ति से 5 हजार रुपए की मांग की थी।कल्याणपुर निवासी राजेश शुक्ला ने इस मामले की शिकायत प्रयागराज विजिलेंस टीम से की थी।

टीम की योजना के अनुसार, शुक्रवार को राजेश शुक्ला ने जेई को महेवा मोहनपुर प्राथमिक पाठशाला के पास बुलाया। जैसे ही जेई ने रिश्वत की राशि ली, सादे कपड़ों में मौजूद विजिलेंस टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।आरोपी जेई को कुंडा कोतवाली ले जाया गया, जहां कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में विजिलेंस टीम की निरीक्षक अंजलि यादव, राकेश बहादुर, अलाउद्दीन अंसारी, अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल सुभाष द्विवेदी, राकेश भारती और तेज कुमार सिंह शामिल थे। साथ ही शिक्षा विभाग से हरि ओंकार सिंह और जिला विकास विभाग से सत्येंद्र कुमार मिश्र भी मौजूद रहे।
Post Views: 276