*पारिवारिक विवाद से नाराज महिला ने लगाई फांसी*
*मायके से पहुंची महिलाओं ने सास की जमकर की पिटाई*
*संवाद: माता चरण पांडे*
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सरांवा गांव निवासी धर्मजीत विश्वकर्मा के पुत्र शिवम् उर्फ वीरेंद्र विश्वकर्मा की शादी दिसंबर 2021 में सुजानगंज थाना क्षेत्र के कोदई का पूरा गांव निवासी अनीता विश्वकर्मा से हुई थी। शादी के चार वर्ष बाद भी अनीता अपनी बड़ी बहन से फोन पर बातचीत करती थी, जिसका पति द्वारा विरोध करने पर दंपती के बीच विवाद बढ़ता गया।
बताया जा रहा है कि शिवम् शादी–विवाह कार्यक्रमों में जनरेटर चलाने का काम करता है। गुरुवार रात भी वह एक कार्यक्रम में काम करने गया हुआ था। इसी बीच आधी रात को अनीता ने साड़ी से फंदा बनाकर घर में लगे गाटर से लटककर आत्महत्या कर ली। सुबह शिवम् घर लौटा तो दरवाजा खोलते ही पत्नी का शव फंदे से लटकता देख दंग रह गया।
घटना की जानकारी मिलते ही अनीता के मायके वाले भी मौके पर पहुंचे, जहां नाराज महिलाओं ने मृतका की सास की पिटाई कर दी।
प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
