*महराजगंज। बदहाल सड़कों का होगा कायाकल्प, 99.23 लाख का बजट स्वीकृत*
*********************
*संवाद: ओमप्रकाश मिश्रा*
महराजगंज (जौनपुर)। क्षेत्र की पांच जर्जर सड़कों के कायाकल्प की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शासन की ओर से कुल 99.23 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर जारी कर दिया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कें लंबे समय से खराब हालत में थीं, जिससे आमजन को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए जिला पंचायत प्रशासन ने पांच बदहाल सड़कों को चिह्नित कर कायाकल्प हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है।
जिन सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है उनमें —
लोहरियांव पिच रोड से विश्वकर्मा बस्ती तक,
भटौली के पूरा रामदेव से नंदलाल बीडीसी के घर तक,
बजहां चौराहा से पानी की टंकी केवटली तक,
महराजगंज बाजार से रसिकापुर संपर्क मार्ग इच्छा पूर्ति महादेव मंदिर डेल्हू तक,
भटपुरा नहर से मस्थरी जनार्दन तिवारी के घर तक की सड़कें शामिल हैं।
इन सड़कों के बनने से करीब 10 हजार से अधिक ग्रामीणों को राहत मिलेगी और आवागमन सुगम हो जाएगा।
जिला पंचायत के अधिशासी अभियंता मोहम्मद हारुल ने बताया कि पांचों सड़कों की मरम्मत हेतु शासन से बजट प्राप्त हो गया है और निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जल्द ही सभी सड़कों को दुरुस्त कर आमजन को समर्पित कर दिया जाएगा।

 
									 
		 
		 
		