*परिजनों से नाराज युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, उपचार के दौरान मौत*
प्रेम शर्मा
जौनपुर के शाहगंज कोतवाली थाना अंतर्गत कोरवलियाँ गांव निवासी सौरभ गौंड (20)बर्ष पुत्र राजेश गौंड ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसका उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गयी।मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोरवलियाँ निवासी सौरभ गौंड़ ने परिजनों की किसी बात से क्षुब्ध होकर विषाक्त पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गये| जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई|
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक का कहना है कि कोतवाली पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|औरअग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है|
