जानवरों के लिए लाये चारे में पड़ोसियों ने लगाई आग हुआ 3 के खिलाफ दर्ज मुकदमा

*जानवरों के लिए लाये चारे में पड़ोसियों ने लगाई आग हुआ 3 के खिलाफ दर्ज मुकदमा*

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

सुल्तानपुर जनपद के लम्भुआ कोतवाली अन्तर्गत रूपी का पुरवा चौकी में पशु चारा में आग लगाये जाने के सम्बंध में प्रार्थीनी पावित्ती देवी पत्नी समर बहादुर सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ (रूपी का पूरा) कोतवाली लम्भुआ की स्थाई निवासीनि कि प्रार्थनी दुग्ध का

व्यवसाय करने के लिए 20 जानवरो को खिलाने हेतु अपने घर के पास में अपने बाग में पुवाल (पैरा)लगभग 80000 हजार रुपये का नगद खरीद कर इकट्ठा कर रखी थी आज रात लगभग 1.15 (सवा एक बजे) गाँव के ही प्रशान्त सिंह ऊर्फ तूफानी सिंह सुत सुवेदार सिंह अभिषेक सिह अर्फ रवि सिंह सूत हवलदार सिंह व श्रषभ सिंह ऊर्फ अंश प्रताप सिंह सुत ओम प्रकाश सिंह निवासीगण रामगढ़ रूपी का पूरा के स्थाई निवासी हैं।

रात में प्रार्थीनी आग लगाते हुए देख लिपा तुरन्त हल्ला गुहार की तब परिवार के सभी लोग जाग गये व घटना स्थल की तरफ सभी जाने लगे तो उक्त लोग भागने लगे गाँव की तरफ भाग गए व अन्य तीनों लोग पश्चिम बाग की तरफ भागने गये

आग की लपटें इतना तेज थी कि सभी का चेहरा साफ साफ दिख रहा था प्रार्थनी ने किसी तरह 112 पर व चौको प्रभारी को फोन से सूचना भी दी मौके पर 112 PRV व चौकी प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुँचे घटना स्थल पर पहुंचे घटना की पूरी जानकारी पुलिस दी उक्त व्यक्ति सरहंग वा दवंग किस्म के लोग हैं पूर्व में भी जान से मारने की धमकी व नुकसान पहुंचाने की बात कह चुके हैं उक्त लोग इस प्रकार की कई बार घटनाएं कारित कर चुके हैं इन लोगों के कारण गांव में दहशत का माहौल है गांव में इन लोगों की सरहंगई से इनके खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *