OLX पर फर्जी आई0डी0 बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खरीदने-बेचने के नाम पर साइबर फ्राड करने वाले गैंग का पर्दाफाश

*OLX पर फर्जी आई0डी0 बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खरीदने-बेचने के नाम पर साइबर फ्राड करने वाले गैंग का पर्दाफाश*

———————————–

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण व श्री आयुष श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक सिटी/नोडल साइबर क्राइम जौनपुर, श्री देवेश सिंह क्षेत्राधिकारी नोडल साइबर क्राइम, श्री शुभम वर्मा क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम के निकट पर्यवेक्षण में साइबर अपराध व साइबर अपराधियों पर अंकुश एवं प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में दिनांक- 10.09.2025 को प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा OLX पर फर्जी आई0डी0 बनाकर फ्लैट/कमरा बुकिंग व सामान खरीदने-बेचने के नाम पर हजारो लोगो के साथ साइबर फ्राड करने वाले गैंग के मुख्य सरगना सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया हैं अभियुक्तों के कब्जे से 04 अदद मोबाइल फोन मय 06 अदद सिम कार्ड, 06 अदद एक्टिवेटेड सिम, एक अदद लैपटाप मय चार्जर, एक अदद कलर प्रिंटर, एक अदद बायोमैट्रिक, 06 अदद कूटरचित आधार कार्ड, 03 अदद एटीएम कार्ड, नकद 4070/ रुपया बरामद किया गया हैं। देश के भिन्न-भिन्न राज्यों में इनके विरुद्ध अब तक जांच से 15 साइबर ठगी (एन०सी०आर०पी० कम्प्लेन) के मामले दर्ज हैं।

 

*गिरफ्तारी का विवरण घटना का अनावरणः-*

 

दिनांक 10.09.2025 को थाना साइबर क्राइम जनपद जौनपुर प्रभारी निरीक्षक महेश पाल सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चांदपुर विश्वनाथ कोल्ड स्टोरेज जो बन्द गेट के पास मंदिर के पास से 19.15 बजे गिरफ्तार किया गया हैं। जिनके विरुद्ध मु0अ0सं0 11/25 धारा 318(4), 319(2), 336(3), 338, 340(2) BNS व 66C, 66D IT Act थाना साइबर क्राइम जनपद जौनपुर पर पंजीकृत किया गया।

 

*अपराध करने का तरीकाः-*

 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम चारो लोग मिलकर फोटोशाप के माध्यम से कूटरचित आधार कार्ड तैयार कर उससे रामदास से प्राप्त फर्जी सिम के द्वारा OLX ऐप पर फ्लैट कमरा बुकिंग व सामान खरीदने बेचने के नाम पर साइबर फ्राड का काम करते हैं OLX पर फर्जी सिम के माध्यम से आई०डी० बनाकर फ्लैट कमरा व सामान दिखाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फीस 1000 रुपये जमा करने के लिए बोलते थे जैसे ही कस्टमर पैसा देने के लिए तैयार होता था तो अभियुक्तगणों द्वारा जनसेवा केन्द्र, व आसपास के दुकानदार तथा परिचित लोगो के बैंक यू०पी०आई) नंबर व क्यूआर कोड भेज कर पैसा मंगा लेते थे फिर कस्टमर को ब्लाक कर देते थे इसी प्रकार इन लोगो द्वारा अब तक हजारो लोगो के साथ लगभग 10 लाख रुपये तक की साइबर ठगी इन लोगो द्वारा की गयी है। अपराधियों द्वारा बताया गया कि हम लोग कस्टमर से कम रुपये की ठगी इसलिए करते थे कि कम पैसे फ्राड होने की वजह से ज्यादातर लोग कम्प्लेन नही करते है।

 

*फर्जी सिम प्राप्त करने का तरीका*

 

रामदास प्रजापति से जो POS एजेन्ट है रामदास भोले भाले लोग जो उसके POS पर सिम लेने आते थे उनका दो बार अंगूठा लगवाकर दो सिम जारी कर एक सिम कस्टमर को देता था दूसरा सिम ये लोग साइबर फ्राड में इस्तेमाल करते थे ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण / आपराधिक इतिहास-*

 

1. आपराधिक इतिहास-मु0अ0सं0 116/2025 धारा 319 (2), 318(4),316(2),315(2),352,351(2) BNS थाना

 

मड़ियाहूं जनपद जौनपुर

 

(i) धर्मेन्द्र प्रजापति पुत्र रामजतन प्रजापति नि०ग्राम ढोरा पोस्ट बरही नेवादा थाना फूलपुर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *