*दो पक्ष में आपसी विवाद कहा सुनी में हुई मारपीट नागेंद्र को लगी सिर में चोट*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*
लम्भुआ तहसील अंतर्गत मामपुर (शोभीपुर)ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने जा रहे चालक को पड़ोसी ने लाठी व डंडे से जमकर पीटा,हल्ला गुहार सुनकर बचाने पहुंची मंजू सिंह पत्नी जगदीश सिंह उम्र लगभग 60 वर्ष जो बीच वचाव के लिए गई थी को भी पेट में चोटे आई
नागेंद्र कुमार सिंह सुत राज नरायन सिंह जिनकी उम्र लगभग 53 वर्ष वा रुंन्द्र कुमार सिंह ऊर्फ पिन्टू सिंह सुत राज नरायन सिंह को सिर में काफी गंभीर चोटे आई हैं चोटों के कारण सिर में काफी टांके लगे और घटना प्रातः लगभग 7.30 बजे रुंन्द्र ऊर्फ पिन्टू जब अपने खेत में ट्रैक्टर से अपना खेत जोतने जा ही रहे थे कि जगन्नाथ सिंह शुद्ध अच्छे लाल सिंह अपने बच्चों के साथ सौरभ सिंह (दीपक) वा
गौरभ लाठी डंडा लेकर हमलावर हो गए जिससे लहूलुहान लोगों को पुलिस थाने ले आई तहरीर,पुलिस कार्रवाई में जुटी चोटहिल पक्ष को पुलिस द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया और विधि कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज कर इलाज के बाद घर भेज दिया गया खबर लिखे जाने तक स्थिति सामान्य है वही दोनों पक्ष का पूर्व से ही जमीनी विवाद चल आ रहा है
