*कोतवाली नगर क्षेत्र में वन विभाग की बडी़ कार्यवाही,चोरी से काटे गए फलदार वृक्ष को प्रवर्तन दल ने पकडा*
*रात के अंधेरे में ताबड़तोड़ काटे जा रहे है फलदार वृक्ष,सदर रेंज बना अव्वल*
*डीएफओ व एसडीओ की सख्ती से वन माफियाओं की उडी़ नींद,लगातार पकडे जा रहे है हरियाली को उजाड़ने वाले माफिया*
दिव्या तिवारी
संवाददाता तीखी आवाज सुल्तानपुर
शनिवार 10 फरवरी 2024
*सुल्तानपुर* कोतवाली नगर के गोड़वा गांव में रात के अंधेरे मे विशालकाय आम का वृक्ष काटकर ठिकाने लागाने के लिए ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया जा रहा था,मुखबिर की सूचना पर प्रवर्तन दल/उड़नदस्ता प्रभारी सदर रेंज स्टाप के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर सहित लकडी कब्जे में ले लिया,अधेंरे का फायदा उठाते हुए वन माफिया भाग निकले,वन माफियाओं ने प्रवर्तन दल पर अपने आकाओं से काफी दबाव बनवाया परंतु डीएफओ डीके त्रिपाठी की सख्ती के चलते दाल नही गली और लकडी ट्रैक्टर सहित प्रभागीय कैंपस में लाकर खडा़ कर दिया,सूत्रों की माने तो डीएफओ डीके त्रिपाठी बहुत सख्त व नियम कानून वाले अधिकारी है,जबकि एसडीओ वन माफियाओं की कमर तोड़ने में बिलकुल गुरेज नही करते,यही कारण रहा है की पिछले चार माह में जितनी धर-पकड़ और जुर्माना वन विभाग ने वसूल किया है,इतना एक दशक में नही हुआ था।बहरहाल कोतवाली नगर के गोड़वा ग्रामसभा से काटे गए हरे आम के वृक्ष में में वन विभाग कार्यवाही कर कर रहा है।सूत्र बताते है की सदर रेंज यदि सख्त हो जाए तो काफी हद तक अवैध काटन पर अंकुश लगाया जा सकता है,क्योकिं इस रेंज में लगभग प्रतिदिन फलदार वृक्ष धुंआधार तरीके से कट रहे है,परंतु सदर रेंज के जिम्मेदार जानबूझ कर अंजान बने हुए है।यदि हालात ऐसे ही रहे तो प्रदेश के मुख्यमंत्री का सपना हराभरा प्रदेश “उत्तर प्रदेश” साकार होना मुश्किल है।