एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान

*एंटी रोमियो टीम द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान*

प्रेम शर्मा

शाहगंज: खेतासराय में मिशन शक्ति फेज-5 के तहत एंटी रोमियो टीम ने मंगलवार को कस्बा स्थित निजी स्कूल में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया |टीम ने कस्बा क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं को आपातकालीन स्थितियों के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों को सुरक्षित रखने की सलाह दी| सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी, हेल्पलाइन नंबर और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया| पुलिस टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को आपातकालीन स्थितियों के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों को सुरक्षित रखने की सलाह दी|

टीम द्वारा छात्रों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई — पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, 108, वूमेन पावर लाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वीमेन हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, तथा साइबर अपराध की शिकायत हेतु नंबर 1930 शामिल है।

साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे -विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, नशा मुक्ति भारत अभियान, और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।

टीम ने महिलाओं और उनके अधिकारों से संबंधित कानून के बारे में जागरूक किया और उन्हें छेड़खानी या उत्पीड़न की स्थिति में तत्काल कार्रवाई करने के तरीके भी बताए|

एंटी रोमियो टीम ने स्पष्ट किया कि मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित,जागरूक और आत्मनिर्भर बनाना है|

थाना खेतासराय पुलिस ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाएगी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *