जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला की मौत, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

*********************

*संवाद: शिवपूजन मिश्रा*

सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कछोरा ग्राम पंचायत में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मिली जानकारी के अनुसार, गांव निवासी केदार यादव और विपक्षी पक्ष के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर रंजिश चली आ रही थी। बुधवार को उपली पाथने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया और लाठी-डंडे चलने लगे।

 

इस दौरान केवला देवी (पत्नी स्वर्गीय सत्यदेव यादव, उम्र लगभग 85 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पारस यादव (उम्र लगभग 70 वर्ष) और शीला देवी गंभीर रूप से घायल बताए हैं। प्रभारी निरीक्षक सिगरामऊ सैयद हुसैन मुंतजार ने बताया कि वादी की तहरीर परमुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश में टीम गठित कर दी गई है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

घटना की सूचना मिलते ही सिंगरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों में तनाव को देखते हुए गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *