*65 साल का बूढ़ा पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता -तीखी आवाज, मछली शहर*
*तेजी बाजार*
थाना तेजीबाजार का वारांटी नोखई बिन्द पुत्र रामदुलार बिन्द उम्र 65 वर्ष सीएचसी नौपेड़वा से मेडिकल के दौरान पेशाब करने के बहाने से आरक्षी की अभिरक्षा से फरार हो गया। का0 पवन पाण्डेय की तहरीर पर थाना बक्सा पर नोखई बिन्द के विरुध्द मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। और अधिकारियों को सूचना प्रेषित की गई, कार्य के प्रति शिथिलता व लापरवाही के आरोप में का0 पवन पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। साथ में गए पीआरडी के जवान राकेश कुमार के विरुध्द रिपोर्ट पीआरडी विभाग को प्रेषित की गई है।