जनपद जौनपुर में विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का दिख रहा असर

*जनपद जौनपुर में विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का दिख रहा असर*

 

*वायरल फीवर सहित सर्दी, जुकाम तथा चंमडी रोगों से संबंधित लगभग 340 मरीजो का हुआ उपचार*

*********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

जनपद जौनपुर में सरकार की मनसा के अनुरूप रविवार को जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केदो पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा रविवार को छुट्टी के दिन भी इस तरह स्वास्थ्य मेले का आयोजन कर लोगों को बड़ी राहत दी है. विभिन्न स्वास्थ्य केदो पर नियुक्त डॉक्टर व मेले में इलाज करानेआए मरीजो का विवरण इस प्रकार रहा:–हमारे मछली शहर संवाददाता माता चरण पांडे ने बताया कि जमालपुर में डॉ आरके यादव द्वारा कुल 30 मरीजों का इलाज किया गया।महराजगंज क्षेत्र के चार पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें51 मरीजों का उपचार किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरालाल पर मरीजों का इलाज हुआ। राजाबाजार पीएचसी पर लैब टेक्नीशियन अंगद सिंह और वार्ड वॉय संजय कुमार प्रजापति ने 13 मरीजों का उपचार हुआ। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गद्दोपुर में चिकित्सक अमित कुमार सोनी ने 21 मरीजों का इलाज किया। पीएचसी लोहिन्दा पर फार्मासिस्ट राकेश कुमार, एलटी भुनेश्वर चौरसिया ने 17 मरीजों का उपचार किया। बदलापुर संवाददाता शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि सिंगरामऊ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। सिगरामऊ में मरीजों की संख्या काफी ज्यादा रही, एक होम्यो चिकित्सक डॉ राकेश कुमार तथा एक महिला चिकित्सक पूजा त्रिपाठी की उपस्थिति में कुल 255 मरीजो का इलाज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *