सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

*सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा*

 

अशोक कुमार वर्मा

*लम्भुआ सुल्तानपुर*

 

भारतीय जनता पार्टी सुल्तानपुर के तत्वाधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जयंती पर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज गोपालपुर मधैया में चित्रकला, रंगोली, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें इंटर कालेज के साथ साथ स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी प्रतिभाग किया था। जिसमें गुरुवार को चयनित छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में रिया यादव प्रथम, अंशिका पांडेय द्वितीय एवं दुर्गेश पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं व्याख्यान प्रतियोगिता मे स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज की छात्रा श्रद्धा मिश्रा प्रथम, आर्या मिश्रा द्वितीय एवं प्रतिभा पांडेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह, जिला संयोजक संजय सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर शुक्ला ने सभी अतिथियों को पुस्तक प्रदान कर उनका स्वागत किया।

मौके पर राजेश राज मिश्रा, राम कृपाल वर्मा, संजय निषाद, नन्हकू वर्मा, रंजीत शुक्ला, संतोष पाण्डेय प्राचार्य, नरेंद्र यादव, सभाजीत यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *