भगवान परशुराम वर्ग विशेष के नहीं अपितु सर्व समाज के आराध्य पं जय नारायन।
मोतिगरपुर, सुलतानपुर
अक्षय तृतीया पर्व पर मोतिगरपुर बाग में भगवान परशुराम की जयन्ती मनाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं जय नारायन तिवारी ने भगवान परशुराम के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत कर झंडी दिखाकर भव्य शोभायात्रा को रवाना किया।
शुक्रवार को मोतिगरपुर बाग मे भगवान परशुराम की जयन्ती पर उनकी याद में मुकुंद मिश्र के संयोजन मे कार्यक्रम आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि पंडित जय नारायन तिवारी ने भगवान परशुराम के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की उन्होंने कहा भगवान परशुराम विष्णु के छठवें अवतार हैं।
परशुराम किसी वर्ग विशेष के नहीं अपितु पूरे समाज के आराध्य हैं उन्होंने अत्याचार व अन्याय के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया।
भगवान परशुराम को सबसे बड़ा धर्म रक्षक बताया उन्होंने सभी लोगों से भगवान परशुराम के जीवन को आत्मसात करने की बात कही।
आयोजकों ने रथ पर भगवान परशुराम के स्वरूप में निकाली भव्य शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभा यात्रा मोतिगरपुर से पांडेय बाबा धाम तक गाजे बाजे के साथ निकाली गई जहां भगवान परशुराम की जय उद्घोष के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित सीताराम मिश्र ने किया, पंडित कृष्ण कुमार मिश्रा मुन्नू, जयप्रकाश पाठक, भगवान परशुराम के जीवन चरित्र का वर्णन किया।
व्यवस्था में राकेश पांडेय, रविकांत मिश्र शालू, सौरभ मिश्र विराट, काशी पांडेय, राहुल मिश्र, राम नायक तिवारी, कृपा शंकर मिश्र, अंकित मिश्र, संतोष मिश्र, गोलू मिश्र, स्वतंत्र दुबे, रविंद्र आदि लगे रहे।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल