*सिगरामऊ के फिरोजपुर में भव्य कलश यात्रा निकली*
*फूलों की वर्षा से गूंज उठा गांव, जय श्रीराम और जय श्रीकृष्ण के नारों से माहौल हुआ भक्तिमय*
************************
*संवाद :शिवपूजन मिश्रा*
सिगरामऊ क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में बुधवार को सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा शुक्ला बंधुओं — एयरफोर्स से सेवानिवृत्त अधिकारी रामकृष्ण शुक्ला, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती विद्यावती शुक्ला, बालकृष्ण शुक्ला और गोपालकृष्ण शुक्ला के सौजन्य से आयोजित की गई।
कलश यात्रा का शुभारंभ बाबा खंडेश्वरनाथ मंदिर से आचार्य अच्युतानंद शुक्ला और कथा व्यास श्रीमद्भागवत कथा मर्मज्ञ पंडित सुधा शंकर तिवारी जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मुख्य यजमान रामकृष्ण शुक्ल अपने सिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण की पुस्तक लेकर अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे। उनके पीछे पवित्र कलश लिए बैंड-बाजे की मधुर धुनों पर झूमते ग्रामीण और महिलाएं श्रद्धा भक्ति में सराबोर होकर चल रही थीं।
कलश यात्रा मां दुर्गा मंदिर, कुलगुरु मंदिर, पवनसुत हनुमान मंदिर सहित गांव में स्थापित विभिन्न देवालयों का भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंचकर संपन्न हुई।
पूरे मार्ग में ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। “जय श्रीराम” और “जय श्रीकृष्ण” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

इस अवसर पर बृजेश शुक्ला, दिनेश शुक्ला, संतोष शुक्ला, लक्ष्मीकांत मिश्रा, प्रभाकर शुक्ला, रब्बू शुक्ला, डब्बू शुक्ला, मंदिर पुजारी सिंधु शुक्ला, जगदीश मिश्रा, शिवाजी शुक्ला समेत बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।
