*बिहार के आरा से अजय यादव ने BJP सांसद रवि किशन को दी जान से मारने की धमकी*
सुशील कुमार शुक्ला
भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर सांसद और अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की सीधी और गंभीर धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने खुद को बिहार के आरा जिले के जौहनिया (जवनिया) गाँव का निवासी अजय कुमार यादव बताया है। यह मामला गोरखपुर में दर्ज किया गया है, लेकिन इसकी जड़ें बिहार विधानसभा चुनाव में रवि किशन और RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के बीच चल रही तनातनी से जुड़ी हैं।धमकी की गंभीरता को देखते हुए, सांसद के निजी सचिव और पीआरओ ने तत्काल गोरखपुर SSP से मिलकर लिखित शिकायत सौंपी। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर लिया है और कॉलर की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।
