*प्रतापगढ़ नगर पंचायत ढकवा गौशाला हैंडोवर होने से पहले ही लीपा पोती चालू*
*हल्की सी बरसात में ही गौशाला की खुली पोल रास्ते लगे धसने*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़। नगर पंचायत ढकवा में पशुओं के संरक्षण और देखभाल के लिए लगभग 39 लाख रुपये की लागत से बनाई गई गोशाला में भ्रष्टाचार की परतें उजागर होने लगी हैं। आश्चर्य की बात यह है कि यह गोशाला अभी तक पंचायत को हैंडओवर भी नहीं हुई है, लेकिन इसके निर्माण कार्य की स्थिति पहले से ही जर्जर हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रास्ते की इंटरलॉकिंग जगह-जगह से उखड़ चुकी है, फर्श टूटकर बिखर गई है,
और पशुओं के चारा पात्र भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। वहीं, गोशाला परिसर में लगाए गए टीनशेड की दीवारों में अब दरारें पड़ गई हैं, जो निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। नगर वासियों की शिकायत के बाद जब गौशाला की खबर मीडिया पर चली। तत्पश्चात ठेकेदार द्वारा फटी दीवारों को छोड़कर सब लीपा पोती कर दिया गया। लेकिन दुर्भाग्य बस हल्की सी बरसात होने के बाद।
गौशाला में बने रास्ते कई जगह धस गए है। जबकि ठेकेदार द्वारा संबंधित अधिकारियों को मिलाकर हैंडोवर करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। देखना है अधिकारी ऐसी दशा में क्या निर्णय लेते है। वहीं कुछ किसानों से बात की गई तो किसानों ने कहा कि हैंडोवर की बात आप कर रहे हैं। वह पहले ही जर्जर हो चुकी है। तो क्या हैंडोवर होगा सब पैसे का खेल है। कमीशन का मामला है । नगर पंचायत ढकवा में पूरा भ्रष्टाचार हो रहा है । नगर पंचायत अब राम भरोसे ही चल रही है। आगे देखें
