प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना क्षेत्र में खेत में एक युवती का शव मिला। युवती के गले में चोट के निशान मिले हैं। वहीं उसके कपड़े अस्त-व्यस्त पाए गए।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से पूछताछ की।कुरमिन का पुरवा मठिया किशुनगढ़ गांव में शनिवार सुबह एक ट्रैक्टर चालक खेत की जोताई करने जा रहा था। तभी खेत में युवती की लाश देखते ही वह घबरा गया। शोर मचाते हुए ट्रैक्टर छोड़कर गांव की तरफ भागा। इसकी जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान विंदेश्वरी देवी (18) पुत्री राममिलन वर्मा के रूप में की। स्थानीय लोगों ने युवती के घरवालों को सूचित किया। वहीं घटना की सूचना पर राममिलन और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। शव देखकर दहाड़ मार बिलखने लगे। सूचना पर उदयपुर पुलिस और जिला मुख्यालय से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से साक्ष्य जुटाया।और पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ.अनिल कुमार के द्वारा घटना के अनावरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया !
Post Views: 168