*दशहरा मेले की तैयारियां शुरू, चार अक्तूबर को होगा बदलापुर खुर्द का मेला*
प्रेम शर्मा
दशहरा मेला समिति बदलापुर खुर्द के पदाधिकारी समिति के अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में दशहरा मेले की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बिगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला
4 अक्तूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। समिति के प्रबंधक सुनील कुमार जायसवाल (पंडा) ने बताया कि इस बार दशहरा मेले का आयोजन चार अक्तूबर 2025 दिन शनिवार को होने जा रहा है। मेला बदलापुर खुर्द चौराहे पर लगेगा| हर साल की भांति इस वर्ष भी मेला जोर शोर से लगेगा, दूर दराज से दुकान आएंगी और मेले में प्रशासन की भी व्यवस्था रहेगी |दशहरा मेला समिति ने अपनी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। उन्होंने बताया कि समिति में कुछ नए सदस्यों को भी शामिल किया गया है।
