श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के तत्वावधान में शारदीय नवरात्र पूजन दिनांक 22/9/2025 दिन सोमवार से विधिवत कलश स्थापित एंव अखण्ड दीप प्रज्वलित कर श्रद्धा एंव भक्तिमय वातावरण के मध्य प्रारम्भ हुआ
प्रति दिन ब्रह्ममुहूर्त में आरती पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ, मध्याह्न आरती पूजन, अघोरेश्वर स्मृति वचनामृत का पाठ, संध्याकाल हवन, आरती, पूजन एंव प्रसाद वितरण
रविवार को कालरात्रि पूजन, सोमवार को महानिशा पूजन, बुधवार को नवमी पूजन, आरती हवन के साथ नवरात्र पर्व भक्तिमय वातावरण के मध्य सम्पन्न हुआ
