महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में में गठित 5 सदस्यीय मूल्यांकन प्रकोष्ठ के द्वारा आज 10 विद्यालयों का ऑडियो- वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण किया गया।
उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने आज दिनांक 01/08/23 को मूल्यांकन प्रकोष्ठ द्वारा किए जा रहे निरीक्षण की अगुवाई करते हुए, मूल्यांकन प्रकोष्ठ की टेबल से प्राथमिक विद्यालय हरीपुर विकास खण्ड जलालपुर के प्रधानाध्यापक को ऑडियो -वीडियो कॉल करके विद्यालय का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के पश्चात विद्यालय में जो भी कमियां पाई गई ,उन कमियों के संदर्भ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर को त्वरित कार्यवाही करने हेतू ,कमियों को दूर करने का निर्देश उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य द्वारा दिया गया।
साथ ही साथ मूल्यांकन प्रकोष्ठ के मोबाइल नंबर 6388411056 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों में प्रसारित करने का निर्देश दिया जिससे कि जब भी मूल्यांकन प्रकोष्ठ की काल विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के मोबाइल नंबर पर जाए तो वह कॉल को रिसीव कर निरीक्षण में सहयोग प्रदान कर सकें।
गौरतलब है की डायट में स्थापित मूल्यांकन प्रकोष्ठ द्वारा प्रतिदिन 10 विद्यालयों का ऑडियो- वीडियो कॉल के माध्यम से निरीक्षण किया जाता है और निरीक्षण के उपरांत निरीक्षण आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी जाती है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में में गठित 5 सदस्यीय मूल्यांकन
