*मछलीशहर में सड़क हादसा, बाइक सवार महिला की मौत*
*तेज रफ्तार में आमने-सामने की भिड़ंत, परिवार में कोहराम*
*********************
*संवाद:माता चरण पांडे*
मछलीशहर। थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 26 वर्षीय फोटो देवी पत्नी अजय यादव बाइक पर बैठकर मछलीशहर की ओर जा रही थीं। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सवार दूर जा गिरे। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल महिला को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में फोटो देवी की मौत हो गई है, जबकि दूसरी बाइक सवार को मामूली चोटें आईं और वह बाल-बाल बच गया।

 
									 
		 
		 
		