प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर में शारदीय नवरात्रि पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
मंगेश कन्नौजिया
सिकरारा जौनपुर
 
मां दुर्गा की आराधना महापर्व शारदीय नवरात्रि पर शनिवार को प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर की छात्राओं द्वारा जगत जननी मां दुर्गा जी के नौ रूपो का रूप धारण कर महिषासुर का मर्दन किया तो छात्रों ने रावण वध का शानदार मंचन प्रस्तुत कर समाज में नारी शक्ति की महत्ता को उजागर कर मिशन शक्ति के तहत बेटियों को शसक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया।
विद्यालय की छात्राओं ने मां दुर्गा के स्वरूप माता शैलपुत्री, माता ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुमांडा, मां स्कन्द माता, मां कात्यायनी, मां काली, मां गौरी व सिद्धिदात्री के स्वरूप को प्रस्तुत कर महिषासुर मर्दन का दृश्य प्रस्तुत कर सभी को रोमांचित कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित सिंह के निर्देशन में शिक्षिका नेहा जायसवाल, आराधना उपाध्याय, मंजू जायसवार, गजाला बानो, श्यामधर यादव, मनोज जायसवाल व माधुरी सिंह ने छात्राओं को मां के स्वरूपों के महात्म्य व उनके शस्त्रों से सुसज्जित कराने में सहयोग प्रदान किया। छात्रों ने रावण बध का मंचन कर सभी को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के लिए समर्पित होता है। कहा कि मिशन शक्ति का पांचवां चरण की शुरुआत हो गई है जो पूर्ण रूप से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित है। इस अभियान से महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं सशक्तीकरण की दिशा में बेहतर परिणाम मिलेगा। बच्चों के मंचन कार्य का उपस्थित अभिभावकों ने भी जमकर सराहना किया।

 
									 
		 
		 
		