*नगर पंचायत बदलापुर व आसपास के क्षेत्रों में कुर्बानी अवशेष निपटान हेतु चलाया गया विशेष अभियान* 
====================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के, नगर पंचायत बदलापुर में पुरानी बाजार स्थित कब्रिस्तान के पास, क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय ,व ईओ नगर पंचायत अनिल कुमार सिंह द्वारा कुर्बानी अवशेष निपटान हेतु जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोद वाकर कुर्बानी में बचे हुए अवशेष को उसमें डाल कर ढकवाया गया. ताकि अवशेषों से होने वाली गंदगी व बीमारियां ना फैले. पुरानी बाजार व आसपास के क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच नमाज अदा कर कुर्बानी दी गई। बहरीपुर, मेढा ,अनुसार तथा सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में मस्जिदों में भाईचारे व सौहार्दपूर्ण तरीके से नमाज अदा कर बकरीद त्यौहार मनाया गया।
*नगर पंचायत बदलापुर व आसपास के क्षेत्रों में कुर्बानी अवशेष निपटान हेतु चलाया गया विशेष अभियान*
 
		
 
									 
		 
		