*पीएम टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत पोषाहार वितरण*
जौनपुर
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान योजना के सफल बनाने का निरंतर प्रयास करते हुए सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की ओर से गोद लिए गए टीबी मरीजों को सिंगरामऊ स्थित संस्था के मुख्यालय गौरी शंकर मंदिर पर पोषाहार किट का वितरण किया गया l
संस्था प्रमुख डॉ अंजू सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से नियमित दवा एवं डीबीटी के साथ- साथ प्रतिमाह पोषाहार वितरण एवं उनका फॉलोअप करने से मरीजों के स्वास्थ्य मे काफी सुधार हुआ है ।
संस्था द्वारा न्यूट्रीशनल सपोर्ट के साथ-साथ जरूरतमंद टीबी पेशेंट को वोकेशनल सपोर्ट भी दिया जाता रहा है। जिससे काफी युवतियाँ, महिलाएं लाभान्वित हो रही है।
प्रधानमंत्री के *2025 तक क्षय उन्मूलन के संकल्प* पर बल देते हुए संस्था प्रमुख ने बताया कि जौनपुर के अलावा बिहार में भी गोद लिये गये सभी मरीजो को नियमित रूप से पोषाहार दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में अति. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सिंगरामऊ प्रभारी चिकित्सक डॉ.अभिषेक वर्मा, सीएल निगम, अजय तिवारी, कुुमार अनुज सिंह, मंजू सिंह, नेहा सिंह, लालमणि मिश्रा, सत्यजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।