*सुजानगंज में किराये के मकान में सीएचओ ने की आत्महत्या*
*********************
*संवाद- माता चरण पांडे*
सुजानगंज – स्थानीय क्षेत्र के बेलवार रोड पर स्थित एक किराये के मकान में रह रही गाजीपुर जिले के थाना मुहम्मदाबाद अंतर्गत कठउत गांव निवासी सुमन गौतम (32 वर्ष) ने शुक्रवार शाम आत्महत्या कर ली। वह सुजानगंज के प्रेम का पूरा स्थित अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के पद पर कार्यरत थीं।
जानकारी के अनुसार, सुमन ने अपने कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सुजानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल की।
थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। फिलहाल किसी प्रकार की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।