*चाचा की जगह भतीजा सचिव बन किसानों से करता मनमानी, किसान परेशान, सरकार के द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक कीमत पर दी जा रही है निर्धारित कीमत 266.50रुपए और 275 में बेच रहे हैं*
सुशील कुमार शुक्ला
जिला संवाददाता तीखी आवाज लखनऊ
शुक्रवार 22 अगस्त 2025
शासन प्रशासन भले ही खाद की कमी न होने के दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। अहिरोरी क्षेत्र के कोट गडेउरा स्थित बहुद्देशीय सहकारी समिति पर किसान सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। आसपास के कई गांव निवासी किसानों ने बताया कि सुबह लाइन में खड़े-खड़े बेतहाशा परेशान हो जाते हैं लेकिन सचिव अपने परिचित लोगों को ही प्राथमिकता के आधार पर खाद उपलब्ध कराते हैं बाकी किसान खाली हाथ लौटने को मजबूर हो जाते हैं। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि समिति के सचिव राम प्रकाश राठौर कभी खाद वितरित नहीं करते हैं भतीजा पंकज करता है या नीरज करता है रिश्ते में उनका भतीजा पंकज मनमाने ढंग से काम कर रहा हैं जिसके आने व जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में देर तक लाइन में लगने के बाद आक्रोशित किसानों से खाद को लेकर तेज आवाज में वार्ता की जा रही है जिसमें सचिव किसानों पर भारी पड़ता दिख रहा है। हालांकि आक्रोशित किसान वार्ता के पश्चात मामले की उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कह कर अपने-अपने घरों को वापस चले गए।