- बिजली का तार के शर्ट सर्किट होने से डेढ़ बीघा गेंहू जला
सिंगरामऊ (जौनपुर) क्षेत्र के महदा गांव में खेत में बिजली का तार गिर जाने से डेढ़ बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गई।
महदा गांव निवासी अच्छेलाल श्रीवास्तव के खेत बीच में ग्यारह हजार बोल्टेज का बिजली का तार गिर गया। जिससे निकली चिंगारी से गेंहू की फसल में आग पकड़ लिया और डेढ़ बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गया।किसी तरह गांव वालो की मदद से आग पर काबू पाया गया।