*बकरी चराने गई किशोरी के साथ किशोरों ने किया दुष्कर्म का असफल प्रयास*
===================
*शिव पूजन मिश्रा*
*संवाददाता तीखी आवाज बदलापुर*
बदलापुर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में अपनी मौसी के घर आई एक किशोरी बकरी चराने हेतु सड़क के किनारे गई थी ,जहां कुछ किशोर भी बकरी चरा रहे थे, 6 किशोरों ने किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म करना चाहा परंतु उनका प्रयास असफल रहा, किशोरी के जोर जोर चिल्लाने की आवाज पर सभी किशोर घबराकर फरार हो गए। वहीं रोती बिलखती किशोरी ने आकर सारी घटना को अपनी मौसी से बताई तो मौसी ने जिसकी शिकायत बदलापुर कोतवाली थाने में की। घटना की सूचना मिलते ही बदलापुर कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर असलियत मालूम करते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।