जन सेवा के कार्यो मे तत्पर वर्ल्ड आँफ गिनीज बुक मे दर्ज संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह का कार्य क्रम इन्टरनेशनल लेवल का सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का संदेश देता है
श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ द्वारा संचालित अवधूत भगवान राम परामर्श होमियो चिकित्सालय के वैनर तले श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा उमरा प्रतापगढ के तत्वावधान मे नि:शुल्क डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया प्रतिरोधी शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन टी’डी सिंह राष्ट्रीय सलाहकार केन्द्रीय मानवाधिकार एंव समाज कल्याण भारत के द्वारा पूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के तैलचित्र पर माल्यार्पण, आरती, पूजन एंव दीप प्रज्वलित कर किया गया
शिविर में शिशु से लेकर बृद्ध तक के व्यक्तियो को शाखा आश्रम द्वारा प्रतिरोधी दवा पिलाकर उन्हें 5 दिन की खाने की दवा नि:शुल्क प्रदान किया गया, कार्य क्रम को सफल बनाने मे अमर बहादुर यादव, मिहिर कुमार, पूर्णिमा सिंह के साथ साथ क्षेत्रीय लोगो का सहयोग सराहनीय रहा 
शाखा आश्रम द्वारा संचालित यह कार्य क्रम क्षेत्र के विभिन्न स्थानो पर पूरे माह आयोजित किया जायेगा
