लंभुवा में नज़र नही आ रहा खाकी का इक़बाल

दबंगो ने घर में घुसकर अपाहिज बुजुर्ग महिला का सिर फोड़ा, पति कैंसर से जूझ रहाटी
घर मे मौजूद दो बेटियां महीनों से मांग रही थी लंभुआ पुलिस से मदद
क्षेत्राधिकारी लंभुआ ने कहा तहरीर मिलने पर होगी ठोस कार्रवाई
——————————
(सुल्तानपुर) लंभुआ थाना क्षेत्र के जमखुरी (मीठीपुर) में घर में बैठी अपाहिज बुजुर्ग महिला पर पड़ोसियों ने हमला किया है।हमले में महिला का सिर फट गया है। घायल महिला के पति सत्येंद्र त्रिपाठी कैंसर की असाध्य बीमारी से जूझ रहे हैं । दबंगो ने बीते कई दिनों से घर पर कब्जा करने का दबाव बनाया हुआ है ।हमलावर काफी दबंग माने जाते हैं जिनका खौफ आसपास के क्षेत्र में फैला हुआ है । घर में मौजूद दो बेटियां भी डरी सहमी रहती हैं ।घायल महिला की बेटी बिंदु त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने पूर्व में दो जुलाई को नामजद तहरीर दी थी लेकिन लंभुवा थाने की पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।कार्रवाई शिथिल पड़ने पर दबंगो का हौसला बढ़ गया नतीजन आज इसी आशंका से जूझ रहे बुजुर्ग महिला को कई लोगों ने घर में घुसकर मारपीट दिया है ।बताते चलें कि कुछ वर्ष पूर्व लंभुवा क्षेत्राधिकारी विजय मल यादव ने भी विपक्षियों के साथ मिलकर कब्जा कराने की साजिश रचने पर बेनक़ाब हुए थे और न्यायालय से स्टे होने के बावजूद भी तत्कालीन एसपी से कहकर स्थगन आदेश को अवैध बताया था।उस समय मीडिया कॉप पर तत्कालीन सीओ ने खबर का झूठा खंडन भी कराया था। जिस पर उस समय के एसपी ने उनको फटकार भी लगाई थी। समय करवट लेता है,इधर बीच लगातार खतरे की आशंका जताई जा रही थी।दोनों अविवाहित बेटियों के मुताबिक पुलिस एप्पलीकेशन लेने के बावजूद उदासीन बनी रही। आज बीजेपी की योगी सरकार में जनेऊ धारी ब्राह्मण परिवार पर हमला हुआ है। इस विषय पर क्षेत्राधिकारी अब्दुस सलाम ने कहा कि मामला गंभीर है। पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा ।अभी तक उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया है। तहरीर मिलने पर जांच में संलिप्त पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जिला संवाददाता शुभम् कौशल