सेवानिवृत होने पर रसोईया सज्जन लाल को पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई विदाई

*सेवानिवृत होने पर रसोईया सज्जन लाल को पुलिस कर्मियों द्वारा दी गई विदाई*

*********************

*संवाद–माता चरण पांडे*

 

सुजानगंज थाने में कार्यरत रसोईया सज्जन लाल उर्फ सज्जनू की विदाई सभी पुलिस पुलिस कर्मियों द्वारा की गई सज्जन लाल और सजनू ने 1985 से खाना बनाना प्रारंभ किया था. और 40 वर्ष से थाना सुजानगंज में रहकर पुलिस कर्मियों के लिए भोजन बनाकर खिलाते रहे. सेवानिवृत होने पर थाना के सभी पुलिसकर्मियों ने माला पहनाकर सजन लाल की विदाई किया

सभी पुलिसकर्मियों ने एक स्वर में बताया कि सज्जन लाल घर की तरह स्वादिष्ट भोजन बनाकर हम लोगों खिलाते थे. ये बहुत ही सरल स्वभाव के मिलनसार इंसान थे. हम लोगो कभी महसूस ही नही हुआ कि हम घर जैसा भोजन नही कर रहे है. आज हम इनकी विदाई करके बहुत दुखी है ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आप सदैव स्वस्थ और मस्त रहते हुए अपने परिवार के साथ गृहस्थ जीवन मे मन लगाकर रहे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *