*आंधी बनी काल,गिरा आम का पेड़, महिला की मौत*
प्रेम शर्मा

जौनपुर जिले में आई तेज आंधी और बारिश ने एक परिवार पर कहर बनकर टूट पड़ी। सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव में 29 वर्षीय साधना यादव पत्नी कन्हई यादव, पौत्रवधू अनिल कुमार यादव की मौत उस वक्त हो गई जब वह तेज हवा के बीच घर के बाहर रखे सामान को सुरक्षित करने निकली थीं।अचानक एक बड़ा आम का पेड़ उनके ऊपर गिर पड़ा जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
शनिवार दोपहर जौनपुर में अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान समोधपुर गांव में साधना यादव नाम की महिला घर के बाहर रखे सामान को समेटने निकलीं ताकि कुछ खराब न हो। लेकिन तभी एक भारी आम का पेड़ तेज हवा की वजह से टूटकर उनके ऊपर गिर गया।
पेड़ गिरते ही आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत महिला को बाहर निकाला और शाहगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट(SDM) मौके पर पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। उन्होंने डिजास्टर रिलीफ फण्ड से चार लाख रुपये की सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने भी इस दुखद घटना की पुष्टि की और जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस हादसे के बाद समोधपुर गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों का कहना है कि साधना बहुत ही मिलनसार और मेहनती महिला थीं। उनके असमय जाने से परिवार ही नहीं, पूरा गांव दुखी है।