*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी सेपीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की गई जारी*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी कर दी गई जिससे जौनपुर के किसानों में खुशी देखी गई किसानों को धान की रोपाई के बाद खाद इत्यादि के लिए यह सम्मान निधि कहीं तोफे से कम नहीं है। जौनपुर उत्तर प्रदेश का पहला जिला बन गया है जहां सबसे अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिला है। इस योजना से जौनपुर के लगभग 7.5 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं जिसके तहत 150 करोड रुपए ट्रांसफर किए गए हैं, जो और जिलों की अपेक्षा एक रिकॉर्ड है। आज एक आयोजित कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र, बक्शा पर यूपी के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु और जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने सैकड़ों किसानों के साथ प्रधानमंत्री का लाइव कार्यक्रम देखा। प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी से बटन दबाते ही पूरे देश के किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त पहुंच गई। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश चंद्र ने बताया कि सभी विकास खंडों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।