*मछली शहर थाना क्षेत्र के बारी व रहता गांव में विषैले जंतु के काटने से बालक की हुई मौत*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता तीखी आवाज मछली शहर*
मछली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बारी बरहता गांव में विषैले जंतु के काटने से एक 13 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई. आपको बता दें कि उक्त गांव निवासी दिनेश कुमार का पुत्र आलोक कुमार बच्चों के साथ खेल रहा था कुछ देर में उसके पैर में खून आता देख परिजन घबराकर आनन-फानन में मछली शहर प्राथमिक स्वास्थ ले जा रहे थे कि बच्चा रास्ते में ही बेहोश हो गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर पहुंचने पर डॉक्टरों ने देखते ही बालक को मृत घोषित कर दिया। आपको यह भी बताते चलें कि आलोक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था. मौत की खबर लगते ही माता-पिता व परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है।