*विद्युत विल बकाया दारो पर विभाग सख्त,की जाएगी सख्त कार्रवाई*

*विद्युत विल बकाया दारो पर विभाग सख्त,की जाएगी सख्त कार्रवाई*

 

*50 हजार से अधिक के बिल बकाएदारो को किया जा रहा है चिन्हित*

********************

*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*

 

विद्युत विभाग द्वारा बार-बार ओ. टी. एस. साहित् उपभोक्ताओं को विभिन्न सुविधाओं को देते हुए तरह-तरह की स्कीम लाई गई इसके बावजूद बिजली का बिल नहीं भरा, लगातार बिजली का उपयोग करने के बाद भी उपभोक्ता बिल भरने से कतरा रहे हैं .विद्युत वितरण मंडल जौनपुर प्रथम क्षेत्र में करीब तीन लाख 17 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। इनमें करीब 16 हजार 500 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनपर 50 हजार रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया है।विभाग के अनुसार, इनपर करीब 348.56 करोड़ रुपये का बकाया है। पूर्व में कई बार इन उपभोक्ताओं को चेताया गया कि बकाया जमा कर दें। जगह जगह कैंप लगाकर भी बिल जमा कराया गया। इसमें कुछ लोगों ने जमा किया, लेकिन अब भी काफी संख्या में ऐसे उपभोक्ता हैं जो 50 हजार से अधिक के बकायेदार हैं। इन्हें विभाग ने चिन्हित करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों इन उपभोक्ताओं के खिलाफ मेगा ड्राइव भी चलाया गया था। इस अभियान में हजार से अधिक कनेक्शन काटे गए। 50 हजार से ज्यादा के बकायेदार विद्युत वितरण मंडल प्रथम क्षेत्र में आने वाले केराकत डिवीजन में पांच हजार 506 उपभोक्ता ऐसे हैं जिनपर 50 हजार रुपये से ज्यादा का बकाया है। यानी इनपर 102.3 करोड़ रुपये का विद्युत बिल बाकी है। जौनपुर नगर क्षेत्र में चार हजार 969 उपभोक्ताओं पर 139.96 करोड़ रुपये बकाया है। सबसे अधिक बक्शा डिवीजन में छह हजार 25 उपभोक्ताओं ने 106.3 करोड़ का बिजली दबा रखा है। इनके खिलाफ पूर्व में नोटिस भी जारी की गई थी। अब उनके कनेक्शन काटे जाएंगे *रमेश चंद्र अधीक्षण अभियंता*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *