*यूपी में 82 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी, नई तैनाती सूची जारी*
*********************
*संवाद: प्रशांत तिवारी*
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रमोशन पाए 82 पुलिस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी है। ये सभी अधिकारी इंस्पेक्टर पद से प्रमोट होकर डिप्टी एसपी बने हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कई जिलों में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सलीम खान को मैनपुरी से झांसी भेजा गया है, जबकि तेज प्रकाश का तबादला सीतापुर से महोबा किया गया है।

मीनाक्षी शर्मा, जो अब तक बरेली में तैनात थीं, उन्हें पीएसी बरेली में पदस्थापित किया गया है। वहीं अजय सिंह को लखनऊ से अयोध्या एसएसएफ (SSF) में सहायक सेनानायक बनाया गया है।
उर्मिला चौधरी, जो लखनऊ सीबीसीआईडी (CBCID) में थीं, उन्हें लखनऊ में ही डिप्टी एसपी, खाद्य प्रकोष्ठ की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सूत्रों के अनुसार, इन तैनातियों का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और नए पदोन्नत अधिकारियों को अनुभव आधारित जिम्मेदारी देना है।
