*जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे ,कई घायल, इलाज के दौरान दो सगे भाइयों की हुई मौत*
====================
*माता चरण पांडे*
*संवाददाता- तीखी आवाज 24.com*
 
बरसठी थाना क्षेत्र के पलटू पुर गांव में पट्टे की जमीन पर छप्पर रखने के विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने होकर मारपीट के लिए आमादा होकर एक दूसरे की जान लेने पर तुल गए वहीं दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे व लोहे की राड से जमकर मारपीट हुई।प्राप्त जानकारी के अनुसार दशरथ यादव अपने पट्टे की जमीन पर छप्पर बनाने जा रहे थे,

विपक्षी शेषनाथ यादव ने अपनी जमीन बताते हुए रोकना चाहा जिससे विवाद बढ़ता गया और जमकर हुई मारपीट में दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव, भाई सुभाष यादव ,भरत लाल यादव ,पारस यादव, सुनील यादव व अमित यादव बुरी तरह घायल हो गए। परिजनों द्वारा जिन्हें आनन फानन में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरसठी लाया गया, जहां सुनील यादव, दशरथ यादव, सुभाष यादव की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्रथम इलाज कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान सुभाष यादव व भाई दशरथ यादव की दर्दनाक मौत हो गई ।दशरथ यादव उर्फ मुन्ना यादव नायब तहसीलदार मडियाहू का मुंशी बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। गांव में एहतियात् के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 
									 
		 
		 
		