*पुलिस की हिट लिस्ट में आया, करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड इनामी बदमाश*
प्रेम शर्मा
खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव रहने वाला एक मध्यमवर्गीय परिवार का युवक अपराध की दलदल में ऐसा फंसा कि अब उसके नाम के आगे ‘इनामी बदमाश’ लिखा जा रहा है। खेतासराय थाना क्षेत्र के पोरई खुर्द गांव निवासी कार्तिक राजभर पुत्र अनिल राजभर (35बर्ष) को पंजाब पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी के रूप में गिरफ्तार किया है।उस पर तीन करोड़ अस्सी लाख रुपये मूल्य के तांबा लदे ट्रक की लूट का आरोप है।
कार्तिक एक सामान्य किसान परिवार से ताल्लुक रखता है। पिता खेती-बाड़ी कर किसी तरह घर का खर्च चलाते थे। दो भाइयों और दो बहनों में कार्तिक सबसे छोटा बेटा था, लेकिन पढ़ाई में मन न लगने के कारण वह कक्षा आठ के बाद स्कूल छोड़ बैठा। इसी दौरान उसकी संगत गांव के ही कुख्यात अपराधी और हिस्ट्रीशीटर बबलू राजभर से हो गई, जिसने उसे अपराध की दुनिया का रास्ता दिखाया।
पहला मुकदमा लूट का स्थानीय थाने में दर्ज हुआ। इसके बाद बबलू कहीं और फरार हो गया, लेकिन तब तक कार्तिक अपराध की राह पर चल पड़ा था। आगे चलकर उसकी मुलाकात पोरई कला निवासी शातिर अपराधी संतोष राजभर से हुई, जिसका गिरोह उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में सक्रिय था। कार्तिक भी उसी गिरोह का हिस्सा बन गया।
बताया जा रहा है कि कार्तिक ने लूट, डकैती और हत्या जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम दिया। कुछ केसों का रिकॉर्ड पुलिस फाइलों में दर्ज है, तो कुछ में वह गुमनाम ही रहा। लेकिन तांबा लदे ट्रक की बहुचर्चित लूट ने उसे सीधे पुलिस की हिट लिस्ट में ला दिया। पंजाब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा। यूपी पुलिस ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि यह गिरफ्तारी लंबे समय से चली आ रही तलाश का नतीजा है।