*एसटीएफ लखनऊ और महराजगंज पुलिस की साझा कार्यवाही मेंसंयुक्त कार्रवाई में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार* 

*एसटीएफ लखनऊ और महराजगंज पुलिस की साझा कार्यवाही मेंसंयुक्त कार्रवाई में दो शातिर अपराधी गिरफ्तार*

 

*4 पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, मैगजीन, मोबाइल व बाइक बरामद*

********************

*संवाद–प्रशांत तिवारी* महराजगंज पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने डड़वा मोड़ के पास चेकिंग के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किया है

पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में थाना महराजगंज पुलिस तथा एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ की टीम ने शुक्रवार को डड़वा मोड़ के समीप चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। तलाशी के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में अवैध असलहे और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान

प्रमोद तिवारी उर्फ बल्ली, पुत्र लालजी तिवारी, निवासी ग्राम उसरौली, पोस्ट पठकौली, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़

राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पुत्र रणविजय सिंह, निवासी ग्राम एवं पोस्ट ताला, थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़

दोनों के विरुद्ध थाना महराजगंज में मुकदमा अपराध संख्या 133/25, धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

अपराधियों के कब्जे से निम्न असलहा बरामद हुआ है जिसका विवरण इस प्रकार है

4 पिस्टल (7.65 मिमी, मैगजीन सहित)

1 रिवॉल्वर (.32 बोर)

3 अतिरिक्त मैगजीन

04 जिंदा कारतूस (7.65 मिमी)

4 मोबाइल फोन

1 मोटरसाइकिल (नं0 UP 72 BU 9123) गिरफ्तार अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास खगाले जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *