*प्रतापगढ़ पट्टी रजिस्ट्री कार्यालय में हुए गोली कांड के मुख्य आरोपी सुशील सिंह और उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
*स्पेशल टीम प्रभारी अमित चौरसिया व उनकी टीम और पट्टी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से हुई गिरफ्तारी*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ में पट्टी क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।बीते 21 जुलाई को पट्टी थाना क्षेत्र में रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर भूमि विवाद में फायरिंग हुई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए सुशील सिंह को लखनऊ के चिनहट स्थित वेस्टन होटल से गिरफ्तार किया।

दूसरे आरोपी आकाश शुक्ला को मकरा दशरथपुर मार्ग से पकड़ा गया। आकाश के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार सुशील सिंह का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और आपराधिक षड्यंत्र जैसे कई मामले दर्ज हैं। इससे पहले इसी केस में पुलिस छह अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक कुल आठ अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। अन्य वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराध और अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल ने प्रेस वार्ता में बताया सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद। इनके ऊपर गैंगस्टर एक्ट और प्रॉपर्टी जप्तीकरण कार्यवाही भी आगे की जाएगी।
Post Views: 693