*कोचिंग से वापस लौटते समय बाइक पेड़ से टकराई एक छात्र की मौके पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल*
*छुट्टा पशुओं को बचाने में हुई घटना*
*********************
*संवाद-प्रशांत तिवारी*
महराजगंज थाना क्षेत्र के बजहा गांव के सरोज बस्ती के समीप बाइक से कोचिंग से वापस लौट रहे छात्रों की बाइक अचानक छुट्टा पशु के सामने आ जाने के कारण पशुओं को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंदक के पास एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चालक दिव्यांश की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उपस्थित लोगों ने गंभीर रूप से घायल लखन को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से सीएचसी भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्रथम इलाज कर हालत गंभीर देखते हुए घायल को जौनपुर के लिए रेफर कर दिया । मौके पर पहुंची महाराजगंजपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुट गई है। दिव्यांश की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। दिव्यांश दो भाइयों में सबसे छोटा था जो इब्राहिमपुर के एक विद्यालय से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था। बड़े भाई श्रेष्ठ सिंह बाहर रहते हैं। घर पर दिव्यांश अपने माता सुनीता व पिता जितेंद्र सिंह उर्फ डब्बू के साथ घर रह कर पढ़ाई के साथ घर की देखभाल भी करता था वहीं इस हृदय बिदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।