*प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र संग्रामगढ़ के अंतर्गत सराफ को लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा कला नहर के पास बृहस्पतिवार की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस पर फायर कर भाग रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी।
जबकि पुलिस ने दो बदमाशों को घेराबंदी कर दबोच लिया गया।संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानगंज निवासी सराफ रमेश सोनी से सोमवार की रात बाइक सवार चार बदमाशों ने लाखों रुपये के जेवरात लूट कर भाग निकले थे। मुकदमा दर्ज कर पुलिस बदमाशों की तलाश में थी। संग्रामगढ़ पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की रात बदमाशों की तलाश में नेवादा कला नहर पुलिया के पास बदमाशों की तलाश में चेकिंग की जा रही थी।
इस बीच दो बाइकों से पांच लोग आते नजर आए।जिन्हें पुलिस टीम ने रुकने का इशारा किया। वे रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायर करने लगे। जवाबी फायरिंग में बाइक पर पीछे बैठे प्रयागराज जनपद के फाफामऊ सजनागली निवासी नीरज पासी उर्फ कुलदीप के पैर में गोली लग गई।भाग रहे उसके दो साथी तूफानी उर्फ संजीत और अभिषेक सोनी उर्फ छोटे को भी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। जबकि दो बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। बदमाशों के पास से तमंचा कारतूस 900 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए।गोली लगने से घायल नीरज पासी को संग्रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्र ने बताया कि एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। दो बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा गया है। जबकि दो बदमाश अंधेरे का लाभउठाते हुए भाग निकले। पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के बाद उनके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।