*विभिन्न ग्राम पंचायतों में चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान*
***”*****************

विकासखंड बदलापुर अंतर्गत आने वाली सिगरामऊ व आसपास की विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान के तहत खंड विकास अधिकारी बदलापुर धर्मेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में एडिओ (ADO) पंचायत राम अवध के कुशल संचालन में सफाई कर्मियों की रोस्टर प्रणाली के अनुसार छोटी-छोटी टोली बनाकर बाजार, अस्पताल ,स्कूल ,नाली, खड़ंजा ,चक रोड तथा चिन्हित सार्वजनिक जगहों पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियां व मच्छरों का प्रकोप कम रहे इसके लिए सरकार व प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। चकरोड व नालियों की साफ सफाई करते हुए उस पर खरपतवार नियंत्रण की दवा का छिड़काव किया जा रहा है ताकि डेंगू, मलेरिया ,डायरिया जैसी बीमारियों पर रोक लगाई जा सके। इस अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों जमऊपट्टी, बहरीपुर कला, कछोरा, अनुसार, बघाड़ी कला, रतासी, जगदीशपुर, महदा में साफ सफाई का कार्य किया गया। सफाई कर्मियों की टोली में मुख्य रूप से जितेंद्र यादव, यमुना प्रसाद, रामचंद्र विश्वकर्मा, शिवकुमार जायसवाल, सुरेंद्र कुमार ,शमशेर बहादुर ,नन्हे कुमार, बेवी गौतम ,आरती यादव, उर्मिला देवी सहित आदि सफाई कर्मी शामिल रहे। स्वच्छता अभियान के इस पहल से जहां संक्रामक बीमारियों से निजात मिलेगी वही बरसात के मौसम में सर्प दंश की बढ़ती घटनाओं में भी कमी आएगी।