*फिर किसानो को नीचा दिखाने का प्रयास उपजिलाधिकारी लम्भुआ का कारनामा*
अशोक कुमार वर्मा
*लम्भुआ सुल्तानपुर*

लम्भुआ मे किसान यूनिटी हिन्द गुट के पदाधिकारियो ने लम्बित जन समस्याओं से संबंधित ज्ञापन जॉइन्ट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंघला को देने के लिए लम्भुआ नई तहसील परिसर पहुंचे वहाँ पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया जिस पर किसान यूनिटी के पदाधिकारी समेत समस्त किसान शांति प्रिय ढंग से बिना बिजली पंखे के इतनी भीषण गर्मी वहीं धरने पर बैठ गए करीब एक घंटे तक धरना चलने के बाद उच्चाधिकारियो को इनकी करतूत से इंगित कराया बाद मे ऊपर से जब इन्हे जवाब देना भारी पड़ने लगा तो वापस आकर किसानो से उनकी समस्याओ को सुनते हुए ज्ञापन लिया,आपको बताते चले की जब से गामिनी सिंघला ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी लम्भुआ का कार्य भार सम्भाली है तभी से ये चर्चा मे बनी रही है कभी मुकदमो को लेकर
वकीलों द्वारा तो कभी किसानो द्वारा तो कभी किसान संगठन द्वारा विवादो मे रही है किसान नेता ने कहा यहाँ हिटलर का नियम लागु हो गया है इनसे यदि कोई शिकायत करने आता है तो पहले ये उसके साथ हिटलर की तरह पेश आती है पूर्व मे भी ये किसानो से ज्ञापन ना लेने के लिए और उनकी समस्याओ को ना सुनने को लेकर अपने तेवर मे रही है हाँ वो बाद की बात है की बाद मे किसानो के सामने इन्हे झुकना पड़ा है, आज भी जब किसान यूनिटी के पदाधिकारियों ने अपने किसान साथियो के साथ इन्ही से सम्बंधित शिकायत मंडलायुक्त को सम्बोधित ज्ञापन देने नई तहसील पहुंचे तो इन्होने कहा की ज्ञापन दे के जाइये आप लोग जब किसान पदाधिकारीयों ने कहा ज्ञापन इस तरह से नहीं दिया जाता हम मिडिया और आप के सामने ज्ञापन पढ़कर तब आपको ज्ञापन देंगे तो ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने अपने तेवर दिखाते हुए किसानो का अपमान करते हुए यह कह कर गाड़ी पर चलती बनी की मेरे पास इतना समय नहीं है लेकर जाओ अपना ज्ञापन यहाँ से किसानो को अपना अपमान बर्दास्त नहीं हुआ और वो वही मौके पर शांति पूर्ण तरीके से धरने पर बैठ गए और उच्चाधिकारीयों से किसानो का बार बार अपमान करने वाली उपजिलाधिकारी पर कार्यवाही की मांग करने लगे साथ ही शिकायत ऊपर तक किये मिडिया मे अपनी छी छी और ऊपर से अधिकारियो की शिकायत के बाद दोबारा से वापस आकर उन्ही किसानो के सामने एक बार फिर से झुकते हुए ज्ञापन ली किसानो ने ज्ञापन मिडिया के सामने पढ़कर सुनाया और मंडला आयुक्त को संबोधित ज्ञापन दिया, संगठन द्वारा ज्ञापन में स्पष्ट रूप से दर्शाया गया है कहा गया है कि 23.7.2025 को बड़ी संख्या में किसान समस्याओं के निस्तारण न होने पर और संगठन के पदाधिकारी को टारगेट कर दमनात्मक कार्यवाही के विरुद्ध पांच पदाधिकारी अन्न जल का त्याग करते हुए अनिश्चितकालीन धरने पर नई तहसील परिसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष लोकतांत्रिक ढंग से बैठेंगे और जब तक जन समस्याओं का निस्तारण एवं दमनात्मक कार्रवाई के विरुद्ध उक्त अधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक शांति प्रिय ढंग से आमरण अनशन जारी रहेगा। युवा जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर राजपति तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया मौके पर मौजूद रहे प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश धीरेंद्र प्रताप सिंह,युवा प्रदेश महासचिव संतोष मिश्रा, जिला अध्यक्ष कमलेश वर्मा,जिला संगठन मंत्री अशोक विश्वकर्मा,हृदय नारायण पाण्डेय,इन्दु खान,बिजेंदर धर्मराज,देवता दिन यादव, राम अवध वर्मा,महिला तहसील अध्यक्ष हकीमुल निशा, भारत, धर्मेंद्र, विपिन सिंह शालू, दुर्गावती, गीता,नंदिनी,आशिया आदि बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।