*तीखी आवाज के जिला ब्यूरो अरुण कुमार जायसवाल की भाभी का असामयिक निधन*
*परिजनों व पत्र परिवार में शोक की लहर*
*********************
*संवाद -शिवपूजन मिश्रा*
तीखी आवाज के जिला ब्यूरो तथा पूर्व में विभिन्न चैनलों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने वाले जिला ब्यूरो अरुण कुमार जायसवाल की भाभी का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया वे लगभग 55 वर्ष की थी, जो लंबे समय से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से जूझ रही थी, जिनका अंतिम संस्कार आज गोमती नदी के गोला दईत घाट पर कर दिया गया। उनके इस असामयिक निधन से उनके परिजनों व पत्र परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।