*प्रतापगढ नगर पंचायत ढकवा नीमा हाल्ट पर तेज रफ्तार ट्रेन आते ही अचानक पटरी पर लेट गया युवक, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत।*
*थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत की है घटना मौत का कारण स्पष्ट नहीं जांच में जुटी पुलिस*
अनिल मिश्र
प्रतापगढ़ जिले के थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना में बुधवार की सुबह एक युवक ने तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन को देखकर रेलवे ट्रैक पर लेटकर अपनी जान दे दी। हादसा नगर पंचायत ढकवा के अंतर्गत नीमा गोपालपुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जहां प्रत्यक्षदर्शियों ने युवक को कुछ देर तक पटरी के किनारे घूमते हुए देखा था।जैसे ही दूर से ट्रेन दिखाई दी, युवक अचानक पटरी पर लेट गया और ट्रेन के गुजरते ही उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जब घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी पहचान देर रात नगर पंचायत ढकवा के नन्हेंलाल गौतम के 20 वर्षी पुत्र कुंदन के रूप में हुई परिवार वालों ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर शव की पहचान की कुंदन अविवाहित था। दो बहनों का इकलौता भाई था। मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।
