*1734 ग्राम पंचायत को दिए जाएंगे वाद्य यंत्र*नवीन सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी*
*हारमोनियम, ढोलक, मंजीरा, करताल, घुंघरू ,सहित अन्य वाद्य यंत्रों से ग्रामीणों का होगा मनोरंजन*
*********************
*अरुण कुमार जायसवाल (जिला ब्यूरो)*
जनपद जौनपुर में सांस्कृतिक विभाग द्वारा विलुप्त हो रही लोक कलाओं एवं संगीत को पुनर्जीवित करने के लिए1734 ग्राम पंचायतों में वाद्य यंत्रों को देने की नई पहल शुरू की है. इसके लिए शासन स्तर से मंजूरी मिल गई है। पंचायत राज विभाग की तरफ से इसको लेकर तैयारी शुरू की गई है। इसे खरीदने का खर्च सांस्कृतिक विभाग उठाएगा। इसमें सबसे पहले दस गांवों में वाद्य यंत्र खरीदे जाएंगे।एक सेट वाद्य यंत्र में हारमोनियम, ढोलक, झांझ, मंजीरा, करताल, घुंघरू आदि शामिल होगा। वाद्य यंत्रों के वितरण का उद्देश्य युवा पीढ़ी को कला, संस्कृति से जोड़ना है। इसके तहत भजन-कीर्तन मंडली, लोकगीत, लोकनृत्य, संस्कार गीत, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के निरंतर संचालित करने वाली ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्राम पंचायत का चयन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
वाद्य यंत्रों पर सांस्कृतिक विभाग का नाम लिखा जाएगा । इसे लेकर निदेशक संस्कृति की तरफ से सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। चयनित ग्राम पंचायतों को वाद्य यंत्रों का सेट लखनऊ में आयोजित एक समारोह में ग्राम प्रधान व उनके द्वारा नामित प्रतिनिधि को दिया जाएगा।
वाद्य यंत्र-वाद्य यंत्रों का रख-रखाव एवं मरम्मत की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी। ग्रामसभा के सदस्यों व कलाकारों द्वारा मांगे जाने पर वाद्ययंत्र सांस्कृतिक आयोजनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इन वाद्य यंत्रों का उपयोग सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण, पर्यटन संवर्द्धन, स्वच्छ भारत मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, महिला सशक्तिकरण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ व सरकार द्वारा संचालित लाभार्थी परक योजनाओं के प्रचार-प्रसार में भी किया जाएगा।
