*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत ,भाई बहन झूलसे*

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत ,भाई बहन झूलसे*

***************************

संवाददाता– माता चरण पांडे

मछली शहर थाना क्षेत्र के पूरा फगुई और भाटा डीह ग्राम पंचायत में बादलों की तेज गर्जना व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई तथा दूसरी घटना में भाई-बहन बुरी तरह झुलस गए।

वहीं घटना के बाद परिजन दोनों को अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने भाई को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि लड़की का उपचार स्थानीय चिकित्सक के यहां किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में मछली शहर थाना क्षेत्र के पुराफगुई गांव निवासी उमाशंकर पटेल का पुत्र आयुष पटेल (12) उदय राज की पुत्री ज्योति उम्र लगभग 16 वर्ष गोबर की उपरियों को वर्षा से भीगने से बचाने के लिए घर से बाहर एकत्रित कर रहे थे, तभी उनसे थोड़ी दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दोनों की आंखों के सामने अंधेरा छा गया और मूर्छित होकर गिर पड़े समाचार संकलन तक दोनों की आंख से दिखाई नहीं दे रहा था. चिकित्सक ने आयुष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जबकि ज्योति का उपचार पास के अस्पताल में ही किया जा रहा है।इसी तरह थाना क्षेत्र में हुई दूसरी घटना मेंभाटा डीह गांव में बिजली गिरने से शीला पटेल उम्र लगभग 35 वर्षपत्नी राम आजीवन पटेल की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *